रविवार, 25 नवंबर 2012

पं श्याम सुन्दर शर्मा

पं श्याम सुन्दर शर्मा का जन्म पं हेतराम शर्मा के घर  दिनाक 11 अक्तूबर 1921 को ग़ाव  मालागढ़  , जिला 

बुलन्दशहर  उ।प्र में  हुआ।पंडित हेतराम शर्मा स्वयम भी आयुर्वेदाचार्य थे . और संस्कृत के प्रकांड पंडित थे 

अतः उन्होंने अपने दोनों पुत्रो को संस्कृत विद्यालय में शिछा दी। आपने प्राथमिक शिछा  भिछानन्द संस्कृत माध्यमिक विद्यालय में 

प्राप्त की . पं ओंकार नाथ जी आचार्य जी ने उनको प्राथमिक शिछा दी . आपने खुर्जा श्री राधा कृष्ण विधालय से मध्यमा उतीर्ण की . 

इसके बाद वैदविशारद किया . 1940 में मालागढ़  से बुलंदशहर आ गए और बुलन्दशहर में अपनी स्वयम का ओषधालय खोलकर 

गरीब लोगो की चिकित्सा करके सेवा करते रहे . उसके साथ साथ किताबे मगाकर आयुर्वेद के साथ साथ ज्योतिष का अध्ययन करते 

रहे . और एक समय में शहर के बड़े जाने माने ज्योतिषियों में उनका नाम लिया जाता रहा . आपने अनेको मंदिरों में मूर्तियों की प्राण 

प्रतिष्ठा कराई .उसके साथ साथ कृष्ण भक्ती पर भजन व अन्य अनेको पुस्तके लिखी हैं . उनमे से एक पुस्तक  श्री कृष्ण गीत 

कौमुदी इस ब्लॉग में है .


अब उनकी उमर 92 वर्ष है और मोहल्ला साठा बुलंदशहर में रह रहे है .



महेश हरि शर्मा 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें